Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

पत्रकार राम पूजन की मनाई गई पुण्यतिथि

जेठवारा, (प्रतापगढ़’)। स्वर्गीय राम पूजन द्विवेदी पत्रकार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सदैव निष्पक्ष लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का प्रयास करते रहे और  पत्रकार हितों को लेकर हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते रहे ।
उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को समाज कभी भी नही भुला सकता है ,जिससे यह बातें बाघराय में आयोजित स्वर्गीय राम पूजन दुबे की पुण्यतिथि के मौके पर चामुंडा धाम प्रवासी के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी राम बहादुर पांडे  ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज मीडिया जगत में बहुत ही संसाधन और इंटरनेट पत्रकारिता का दौर चल रहा है, उनके  समय मे कागज ,कलम से ही पत्रकारिता क्षेत्र में समाचार कवर करके प्रेषित किया जाता रहा है । इस मौके पर बांकेलाल चैरसिया अध्यक्ष व्यापार मंडल ,देवी शंकर मिश्रा अनिल पांडे ,कृष्ण चंद्र  अनुराग उपाध्याय आलोक यादव राम प्रसाद यादव आनंद सिंह रजत द्विवेदी ,के पी सिंह सागर वर्मा राहुल केसरवानी समेत अनेक सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.