Logo

करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत

पट्टी,प्रतापगढ़। करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत वन कर्मियों ने दफनाया।
करंट की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गयी ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी व वन विभाग के कर्मचारी राष्ट्रीय पक्षी को अपने साथ पशु चिकित्सालय लाए जहां पर उसका पीएम किया गया। पीएम के बाद वन कर्मी उसे अपने साथ ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
आपको बता दें कोतवाली क्षेत्र के  दोनई गांव में सड़क किनारे लगे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई थी, जिसकी सूचना सड़क किनारे दुकान चलाने वाले मनोज कुमार दुबे ने 112 पुलिस के साथ वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन दरोगा कमलेश कुमार ओझा अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को अपने साथ पशु चिकित्सालय पट्टी लाए जहां पर उसका पीएम के बाद वन कर्मियों ने ससम्मान अंतिम संस्कार कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.