Logo

डाकघर में चोरी का असफल प्रयास

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत हाईवे पर सगरासुंदरपुर में स्थित डाकघर में चोरी का असफल प्रयास किया गया। इससे क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा। बताया गया कि बीती रात सगरासुंदरपुर स्थित डाकघर में अज्ञात चोर चोरी का प्रयास करने लगे। चोरो द्वारा लोहे के औजार की खटखटाहट सुनकर चैकीदार गोविन्द ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बदमाश चोरी में प्रयुक्त लोहे का औजार मौके पर ही छोड़कर भाग गए। डाकघर में चोरी के प्रयास की जानकारी होने पर आज बाजार में हड़कम्प मचा रहा। पुलिस द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है।