Logo

चर्चित राइस मिल व्यापारी के साथ हुए लूटकाण्ड का पुलिस ने किया खुलासा लुटेरे गैंग का पर्दाफाश,06 अभियुक्त गिरफ्तार

लूट के लगभग 06 लाख 78 हजार रूपया, पिस्टल,तमंचा एवं बाइक,कार बरामद

 प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में’ अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कंधई पुलिस को चर्चित गल्ला व्यवसायी लूट काण्ड के 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट के लगभग 06 लाख 78 हजार 400 रु0, (678400ध्�) 01 अदद पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा .303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर, घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल, 01 अदद मारुती अर्टिगा कार बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
बतादें कि दिनांक 13.01.2021 को सुबह लगभग 09ः00 बजे थानाक्षेत्र कंधई के मंगरौरा बाजार में गल्ला व्यवसायी अमरजीत चैरसिया पुत्र हरिराम चैरसिया नि0 शिवपुरम कटरा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ की मंगरौरा बाजार में स्थित आफिस से प्रेवश करते समय 02 मोटर साइकिल सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा लूट को अंजाम दिया गया था। जिस सम्बन्ध में थाना कंधई में मु0अ0सं0- 18,21 धारा 392, 286 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना द्वारा उक्त घटना के अनावरण’ हेतु पुलिस टीमें गठित कर लगातार साक्ष्य संकलनध्सम्भावित स्थानों पर दबिशध्चेकिंग कराई जा रही थी। आज सुबह लगभग समय 07ः00 बजे थाना कंधई एवं स्वाट टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से चेकिंग की जा रही थी। दौराने चेकिंग थानाक्षे कंधई के ताला मोड़ पर एक अर्टिगा कार में सवार 04 अभियुक्त गिरफ्तार हुए। अभियुक्तों के कब्जे से लूट के लगभग 06 लाख 78 हजार 400 रु0, (678400ध्�) 01 अदद पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, एक अदद तमंचा .303 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ। पूछताछ के आधार पर लूट में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिलें (01 पल्सर व 01 प्लेटिना मोटर साइकिल) बरामद की गयी हैं।
उक्त अभियुक्तों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त मोनू चैरसिया तथा उसका भाई कुलदीप चैरसिया ग्राम रेड़ीगारापुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ के निवासी हैं। इनके मौसी का घर कस्बा मंगरौरा में स्थित है। मोनू चैरसिया तथा कुलदीप चैरसिया का अपने मौसा रामकेवल चैरसिया नि0 मंगरौरा के यहां आना-जाना है। दिसम्बर 2020 में रामकेवल चैरसिया के लड़के की शादी में मोनू चैरसिया तथा कुलदीप चैरसिया ने अपने मौसी के लड़के शेखर चैरसिया के साथ यह पता कर लिया था कि अमरजीत चैरसिया के पास काफी पैसा है तथा प्रतिदिन वह प्रतापगढ़ से अपने मंगरौरा आफिस में काफी रुपया लेकर आते हैं।
मोनू चैरसिया, कुलदीप चैरसिया तथा शेखर चैरसियाया ने अमरजीत चैरसिया को लूटने की योजना बनायी। अपनी इस योजना में अपने एक अन्य साथी को शामिल किया तथा राजेश उर्फ जज्जे तिवारी को अपनी योजना के बारे में बताते हुए असलहा भी उपलब्ध कराने को कहा। राजेश उर्फ जज्जे तिवारी ने पिस्टल उपलब्ध कराया।
मोनू चैरसिया, कुलदीप चैरसिया, शेखर चैरसिया तथा एक अन्य साथी कई दिनों से लूट की घटना करने की फिराक में थे, परन्तु किन्हीं कारणों से सफल नहीं हो पा रहे थे। अन्ततः दिनांक 13.01.2021 को मोनू चैरसिया तथा शेखर चैरसिया प्लेटिना पर सवार होकर रास्ते में रैकी की जा रही थी। ज्यों ही अमरजीत चैरसिया की गाड़ी मदाफरपुर क्रास किया त्यो ही इन लोगों ने मंगरौरा में पल्सर मोटर साइकिल पर सवार पहले से मौजूद कुलदीप चैरसिया व एक अन्य साथी को सूचना दिया। अमरजीत चैरसिया के अपने आफिस पर पहुंचने पर अमरजीत चैरसिया लघुशंका करने गाड़ी से बाहर निकल गये तथा उनका ड्राइवर रुपयों का बैग लेकर आफिस की ओर सीढ़ियों पर चढ़ने लगा उसी समय वहां पहले से मौजूद कुलदीप चैरसिया तथा उसका एक अन्य साथी ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया तथा फायरिंग करते हुए मौके से भाग गये थे।
अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त दोनों मोटर साइकिलों को मोनू चैरसिया के घर से बरामद कर लिया गया। लूट की घटना में बैग व कागजों को अभियुक्तों द्वारा जला दिया गया था। उस स्थान की मिट्टी नमूने में ली गयी है। उक्त घटना की योजना में शामिल, अभियुक्तों को शरण देने, लूट का माल छुपाने में तथा साक्ष्य मिटाने में निम्नलिखित अभियुक्त शामिल थे। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज बालिया थाना कंधई, प्रतापगढ,उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना कंधई, प्रतापगढ़,      उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार तिवारी थाना कंधई, प्रतापगढ़,आरक्षी अरुण कुमार थाना कंधई, प्रतापगढ,   आरक्षी जय प्रकाश थाना कंधई, प्रतापगढ़,आरक्षी द्रवेश कुमार थाना कंधई, प्रतापगढ़,आरक्षी जितेन्द्र सिंह थाना कंधई, प्रतापगढ़।
08.   का0 सनोज, 09. का0 जागीर सिंह 10. का0 अरविन्द कुमार दूबे, का0 दिग्विजय सिंह व का0 अजय प्रकाश स्वाट टीम, प्रतापगढ़,स्वाट टीम से  निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा प्रभारी,निरीक्षक श्री संजय कुमार यादव, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह स्वाट टीम, मु0आ0 सुरेश सिंह,मु0आ0 जाहिद खान, मु0आ0 महेन्द्र प्रताप,मु0आ0 तहसीलदार तिवारी, मु0आ0 पंकज दूबे,मु0आ0 बिपिन बिहारी वर्मा,का0 प्रवीण नैन,का0 रवीन्द्र सिंह,का0 राजेन्द्र कुमार, का0 सत्यम,का0 चन्द्रगुप्त शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.