Logo

परम्परागत ढंग से हुई मां बाग्देवी की पूजा अर्चना कवियों की रचनाओ ने किया मंत्रमुग्ध

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा आज बसंत पंचमी के मौके पर परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुई। ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. शिवानी मातनहेलिया द्वारा विगत 30 वर्षो से अपने आवास पर आयोजित पूजन कार्यक्रम में लोगो ने मां बाग्देवी की पूजा करके शिक्षा एवं बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। साथ ही वाद्य मंत्रो का पूजन भी किया गया। इस दौरान पूजन कार्यक्रम की शुरूआत एमडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद शुक्ला ने पूजन अर्चन करके किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रद्धालुओ ने पूजन अर्चन किया। पीबी डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. बृजभान सिंह ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन करने के साथ ही सभी को आशीर्वाद एवं बधाई दी। कार्यक्रम में कवि गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इसमें कवियों श्याम शंकर शुक्ल श्याम जी, सुनील प्रभाकर, संगमलाल त्रिपाठी भंवर, राजेश प्रतापगढ़ी, हर्ष बहादुर हर्ष, अनूप अनुपम, गंगा पांडेय आदि कवियों ने अपनी भक्तिपूर्ण रचनाओं से वातावरण भक्तिमय बना दिया। डा. शिवानी मातनहेलिया के शिष्यो ने भी मनमोहक गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चो के कार्यक्रमों ने सभी को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता डा. नीरज त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र, यमुना पांडेय, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, भाजपा नेता अश्वनी सोनी, पंकज शुक्ला, सूरज त्रिपाठी, अमरेन्द्र बहादुर सिंह समेत तमाम महिलाएं भी कार्यक्रम में मौजूद रही। अन्त में आयोजिका डा. शिवानी मातनहेलिया ने सभी आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.