Logo

शौचालय की छत गिरने से मजदूर की मौत

प्रतापगढ़ (ब्यूरो) उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नीर का पुरवा पूरे लोका में शौचालय ढहाते समय उसकी छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। नीर का पुरवा पूरे लोका गांव निवासी बुधराम गुप्ता लालचन्द्र गुप्ता पुत्रगण छेदीलाल गुप्ता के घर में एक शौचालय बना था। उसी को लेकर दोनो भाइयो में विवाद चल रहा था। ऐसे में लालचन्द्र गुप्ता मजदूर बुलाकर शौचालय गिरवा रहे थे। उसी समय शौचालय की छत मजदूरी करने आए अजय कुमार सिंह 24 पुत्र स्व. रामप्यारे सिंह निवासी गांव बड़ा पुरवा खानीपुर के ऊपर गिर पड़ी। इससे अजय उसके मलबे में दब गया। ग्रामीणो के सहयोग से उसे मलबे से बाहर निकाला गया परन्तु वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे साथी मजदूर अमरेश सिंह इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर ले गया। वहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरो ने जिला मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। वहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान अवनीश ने बताया कि बुधराम गुप्ता को फालिज मार दिया था। ऐसे में उसकी सुविधा के लिए शौचालय बना था। इस समय बुधराम अपने पिता के साथ इलाज कराने मुम्बई गया है। उसके जाने के बाद भाई लालचन्द्र मजदूर बुलाकर शौचालय गिरवा रहा था कि यह दुर्घटना हो गई। मृतक पांच भाइयो में तीसरे नम्बर का था। उसकी मौत से परिजनो में कोहराम मचा है। एसओ सतेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यदि तहरीर मिली तो मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.