Logo

पीएम शहरी आवास के नाम पर धनउगाही की सूचना पर पहुंचे डूडा अधिकारी

लोगों को दी परियोजना की विस्तृत जानकारी
अयोध्या। नगर निगम के विस्तार में शामिल हुए ग्राम अब्बू सराय की गोदनहर का पुरवा में शिकायत प्राप्त हुई कि कुछ लोग खुद को डूडा आफिस का कर्मचारी, प्रधान, पार्षद, नेता आदि बता कर धन उगाही कर रहे हैं और कहते की आप लोग अगर पैसे नही देंगे तो मैं आप लोग का नाम कटवा दूंगा और सुविधा शुल्क की मांग कर रहे।  शिकायत को संज्ञान में लेते हुये गुरुवार को  परियोजना अधिकारी डूडा यामिनी रंजन गोदनहर का पुरवा पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी द्वारा वहां के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के संबंध में ये जानकारी प्रदान की गयी कि पीएम आवास योजना (शहरी) पूर्णतयः निःशुल्क है, जिसके अन्तर्गत लाभार्थी को प्रथम किश्त रू 50,000 प्रदान की जाती है तथा जब लाभार्थी भवन का कुर्सी लेवल तक कार्य पूर्ण करा लेता है तो उसे द्वितीय किश्त की धनराशि रू 1,50,000 प्रदान की जाती है। लाभार्थी द्वारा आवास निर्माण पूर्ण करा लेने अथवा दरवाजा, खिडकी, प्लास्टर, रंगाई-पुताई एवं पत्थर लगाने के उपरान्त ही तृत्तीय किश्त की धनराशि जो रू 50,000 है प्रदान की जाती है। जिसमें से किसी अन्य व्यक्ति को कोई भी पैसा नहीं देना है। यदि कोई भी व्यक्ति योजना में पैसा लेते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट  दर्ज करा दी जायेगी। उन्होंने स्थानीय निवासियों को जानकारी देते हुये बताया कि यदि कोई व्यक्ति अपने को डूडा का कर्मचारी बताता है, तो पहले उस व्यक्ति का आई0डी0कार्ड अवश्य चेक कर लें। इस मौके पर परियोजना अधिकारी के साथ आशुतोष गुप्ता सिविल इंजीनियर, डूडा, एवं अविनाश पाण्डे, जिला समन्वयक तथा क्षेत्र के सर्वेयर आदि मौजूद रहे। अन्न महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को नाका स्थित सस्ता गल्ला वितरण केंद्र पर नगर विधायक के प्रतिनिधि पुत्र अमल गुप्ता ने पहुंचकर  कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की निःशुल्क राशन वितरण योजना से गरीब व आम जनता को काफी राहत मिल  है। उन्होंने नाका स्थित कोटेदार रामचन्द्र गुप्ता की दुकान से अन्न महोत्सव का शुभारंभ किया विधायक पुत्र ने निःशुल्क राशन का लाभ लेने वाले करीब दो दर्जन कार्ड धारकों को अपने हाथों से राशन का वितरण किया। इस मौके पर कोटेदार रामचंन्द्र गुप्ता, स्थानीय पार्षद, समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव सहित तमाम स्थानीय नागरिक उपस्थित रहें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.