Logo

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मनाया गया अन्न महोत्सव

विधायक रामचंद्र यादव ने अन्न महोत्सव का किया शुभारंभ
रूदौली-अयोध्या। विधानसभा में सभी सरकारी राशन वितरण दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति विधानसभा उ.प्र.के सभापति व विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए अन्न महोत्सव का शुभारंभ किये।कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले सिद्धपीठ माँ कामाख्या धाम पहुचे।जहाँ पर पूजा अर्चना करते हुए माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।जिसके बाद सैदपुर ग्रामसभा से शुरुआत करते हुए रूदौली विधानसभा क्षेत्र के बिहारा,रुदौली नगर,नेवती,मीसा, गौहन्ना,रामसरन दास पुर,ऐहार, नेवरा,सैमसी,रानीमऊ,मवई सहित लगभग दो दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में पहुच कर अन्न महोत्सव के तहत अंत्योदय राशन कार्ड धारक तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति यूनिट 5 किलो निशुल्क राशन वितरण किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन है आज के ही दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या आकर राममंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी। और आज की ही दिन से पुनः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ हुआ।केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के विकास के लिए बहुत सी योजनाओं का संचालन करती आ रही है।जिससे देश और समाज का अधिक से अधिक विकास हो सके।इसी क्रम में कोविड-19 जैसी महामारी की समस्या से झेल रहे गरीब परिवारों के विकास के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उनके विकास के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ किया।इसके तहत गरीब परिवार के लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।जिससे गरीब परिवार अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।इसके साथ साथ सरकार की सभी योजनाओं से लोगो को जागरुक किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,आदर्श चन्द्र यादव,दिनेश पांडेय,पंकज यादव,त्रिभवन यादव,थानाध्यक्ष मवई विश्वनाथ यादव,रूदौली कोतवाल विनोद बाबू मिश्रा,ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर सिंह,डॉ बजरंगी यादव,मयंक पाठक,रमेश तिवारी प्रधान अर्जुन यादव,शीतला प्रसाद शुक्ला, राकेश तिवारी,रामकृष्ण गुप्ता,आशिफ,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.