Logo

कृषि विश्वविद्यालय में चलाया जा रहा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव का जागरूकता कार्यक्रम

अयोध्या। आचार्य नरेंद देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के तत्वाधान में मात्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा  कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिये गये निर्देश एवं कुशल नेतृत्व में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शैक्षणिक मत्स्य प्रक्षेत्र पर एन० एस० पी० -6, पशुधन प्रक्षेत्र एवं मत्स्य प्रक्षेत्र के समस्त कर्मचारियों को एकत्रित कर किया गया । कार्यक्रम में मात्स्यिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा० पी०एस०प्रमाणिक की अध्यक्षता में कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव हेतु सभी को जागरूक करने के साथ मास्क वितरित किए गए । कार्यक्रम में अधिष्ठाता, मात्स्यिकी महाविद्यालय द्वारा साफ-सफाई एवं सामाजिक दूरी के पालन के महत्व को विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुबोध सचान एवं सह प्राध्यापक डॉ एस०पी०सिंह ने समस्त दैनिक कर्मचारियों को अपने साथ-साथ परिवार को कोरोना वायरस से बचाव हेतु नियमों के पालन करने के लिए संदेश दिया।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मात्स्यिकी महाविद्यालय के सह प्राध्यापक डॉ सी०पी०सिंह ने कोरोना से बचाव एवं स्वस्थ शरीर के लिए योग एवं प्राणायाम की विशेषता को बताया। कार्यक्रम में डॉ शकीला खान,डॉ लक्ष्मी प्रसाद, डॉ दिनेश कुमार, एस० के० वर्मा, डॉ शशांक सिंह, डॉ बोनिका पंत ,डॉ ज्योति सरोज एवं सुभाष चंद्रा आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.