Logo

आकाशीय बिजली गिरने से किसान व एक मवेशी की मौत , आधा दर्जन लोग झुलसे

मिल्कीपुर- अयोध्या।   शुक्रवार को सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई तथा आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस हादसे में एक भैंस की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई  बताया गया कि इनायतनगर  थाना क्षेत्र के ग्राम डीहभरथी पूरे तिवारी गांव में पशुओं के लिए खेत में चारा काटने गये किसान बलराम यादव (47) पुत्र रामकेवल यादव की आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आकर मौत हो गई। बताया गया कि बरसात के साथ बिजली कड़क रही थी और डरकर बलराम यादव सफेदा के पेड़ के नीचे आकर खड़ा हो गया।तभी अचानक आकाशीय बिजली सफेदा के पेड़ पर से बलराम यादव के ऊपर गिर पड़ी जिससे बलराम यादव की मौत हो गयी।बलराम यादव के  दो लड़के और दो लड़कियां हैं,जिसमें से केवल बड़े लड़के की ही शादी हो सकी है। चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज राम अवतार राम ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही आवश्यक कार्यवाही करके लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है। तहसीलदार व राजस्व टीम ने कार्यवाही कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दिया है।  वहीं दूसरी घटना इनायतनगर थाना क्षेत्र के ही शेखनपुर गांव में हुई जहां आकाशीय बिजली गिरने से रघुनाथ यादव की एक भैंस की  मौत हो गई। जबकि उसी रास्ते से गुजर रहे 15 वर्षीय किशोर शुभम यादव भी बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया।  शेखनपुर के बगल स्थित हतवा गांव के आशीष पाठक ने बताया कि उनके दरवाजे पर 9:30 के आसपास गिरी आकाशीय बिजली से उनके घर के लगे सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए।  इसी प्रकार चिखड़ी गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चे मामूली रूप से झुलस गए हैं।चिखड़ी गांव के प्रधान अरविंद चौरसिया ने बताया कि आशाराम प्रजापति के दो पुत्र अखिलेश एवं राजकरन,रोशनलाल का पुत्र रामू तथा संतोषी का पुत्र आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गया है । इन सभी का ईलाज करवाकर इन्हें घर लाया जा चुका है। इसके अलावा पलिया लोहानी निवासी राम नरायन पासी को आकाशीय बिजली की कड़क से चोट आयी है। वहीं इसी गांव के प्रधान अजय सिंह के घर का सारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गया है।
 हमारे बीकापुर संवाददाता के अनुसार  बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मरूई सहाय सिंह गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामवासी यतेंद्र मिश्र 27 वर्ष पुत्र राम बहाल मिश्र घर में कुछ काम कर रहा था इसी दरमियान शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे बारिश हो रही थी तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार ना होते देख जिला चिकित्सालय  रिफर कर दिया है । जबकि गांव निवासी नेहा यादव 18 वर्ष पुत्री रामचरन घर के आंगन में आम का फल खा रही थी तभी अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जख्मी हो गई जिन का इलाज बीकापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है । तो तीसरी घटना  राजकुमारी 35 वर्ष पत्नी राम भवन की है जो खेत से घर वापस आ रही थी इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई जिन का इलाज बीकापुर क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में चल रहा है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.