सपा प्रत्याशी इंदू सेन यादव आज दाखिल करेंगी नामांकन
अयोध्या । समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष की घोषित प्रत्याशी इंदुसेन यादव 26 जून को 11 बजे कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगी । सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने बताया कि पार्टी जन 10 बजे नाका स्थित शहीद भवन पर एकत्रित होंगें फिर निर्धारित संख्या में नामांकन हेतु कलेक्ट्रेट के लिए निर्धारित संख्या में प्रस्थान करेंगें । सपा जिलाध्यक्ष ने बताया सपा राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद , पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय , पूर्व राज्यमंत्री आनंद सेन यादव , पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी , एम एल सी हीरालाल यादव , एम एल सी श्रीमती लीलावती कुशवाहा , अनूप सिंह , वरिष्ठ नेता छेदी सिंह , छोटेलाल यादव, जिला महासचिव बख़्तियार खान , उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल , प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, तमाम जिला पंचायत सदस्य गण आदि शुभकामना देने के लिए शहीद भवन पर जाएंगे ।