जमीनी विवाद को लेकर शांति भंग में हुआ चालान
गोसाईगंज अयोध्या। स्थानीय कोतवाली पुलिस गोसाईगंज जनपद अयोध्या से चार नफर अभियुक्त सुरजीत यादव पुत्र स्वर्गीय राम सिंगार यादव व विशंभर यादव पुत्र राम सुमेर यादव निवासी ग्राम देवरा दाउदपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या व अनंतराम पुत्र स्वर्गीय जगदीन रमाकांत पुत्र भुल्लर निवासी गण महबूबगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या के मध्य लड़ाई झगड़ा वह जमीन की पैमाइश की बात को लेकर शांति भंग की प्रबल संभावना को देखते हुए धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत पुलिस ने लड़ाई झगड़ा कर रहे चारों को गिरफ्तार कर एसडीएम सदर न्यायालय के यहां रवाना किया गया वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला ने बताया कि अगर यह लोग दोबारा झगड़ा करेंगे इतने गंभीर धारा में जेल भेज दिया जाएगा।