Logo

मौत को दावत दे रहे महेवाघाट मुख्य मार्ग के सूखे दो पेड़,हादसे के इंतजार में वन विभाग

बिगत वर्ष ओसा मार्ग पर सूखा पेड़ गिरने से गयी थी दो युवकों की जान
कौशाम्बी। विगत कई वर्षों से महेवाघाट मूरतगंज मुख्य मार्ग पर दो सूखे पेड़ मौत को खुलेआम दावत दे रहे है। वहीं कई मर्तबा बन विभाग के अधिकारियों वा क्षेत्रीय दरोगा से इस मर्तबा नागरिकों ने बात की लेकिन आज तक किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी।मानो बिभाग किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में बैठा हुआ है। अधिकारियों की इस अनदेखी से किसी बड़ी घटना के आसार लगाए जा रहे है।  ज्ञात हो कि मूरतगंज से महेवा घाट होते हुए चित्रकूट तक सड़क जाती है। जिसे जनपद का मुख्य मार्ग व राम वन गमन मार्ग के नाम से जाना जाता है ।इसी सड़क में महेवाघाट थाना क्षेत्र की हिनौता चौकी से चंद दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सड़क के दोनों तरफ दो सूखे पेड़ लंबे समय से मौत को दावत दे रहे है।
   उक्त संबंध में पूर्व जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से जब शिकायत की गई तो उनके द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया। परंतु दूसरे ही दिन उनके स्थानांतरण के समाचार सुनते ही विभाग पुनः अपनी कुंभकर्णी नींद में सो गया  क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है हिनौता महेवाघाट मुख्य मार्ग पर स्थित सड़क के दोनों तरफ यह सूखे पेड़ कभी भी किसी राहगीर या ग्रामीण की आकस्मिक जान ले लेंगे। इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व क्षेत्रीय दरोगा से कई बार लिखित शिकायत भी किया ,परंतु आज तक इस ओर वन विभाग के जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया।
 सूत्रों की माने तो हमेशा हरे पेड़ की सेटिंग गेटिंग में माहिर विभाग के कुछ लोग हरे पेड़ कटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। परन्तु जहां पर आम जनमानस की समस्या व जान का सवाल होता है तो विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की कोई दरियादिली नहीं दिखाई जाती ।बल्कि नागरिकों को विभाग के बहुत लंबे कानून का वर्णन कर उन्हें खामोश कर दिया जाता है।
 क्षेत्रीय नागरिकों ने वन विभाग की इस अनदेखी से अब नवागंतुक जिलाधिकारी सुजीत कुमार से मिलने का मन बना लिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.