Logo

दलित महिला की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा

पीड़िता ने सीएम समेत उच्च अधिकारियो से लगाई गुहार

बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव आसलपुर में एक दलित महिला के पति ने कूटरचित दस्तावेज के सहारे गुमराह करके एक जमीन का बैनामा पांच लोगो के नाम कर दिया। जब पांचो भू माफिया जमीन पर एक साथ कब्जा करने पहुंचे तो उसे जानकारी हुई। पीड़िता ने मामले की शिकायत सीएम तथा उच्च अधिकारियों से करके न्याय की गुहार लगाई है। आसलपुर गांव निवासी शीला देवी पत्नी सोमनाथ सरोज ने सीएम एवं उच्च आला अधिकारियो को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उसका पति सोमनाथ सरोज पुत्र नन्दू सरोज फरेवी एवं चरित्र हीन है। उसने कूटरचित दस्तावेज बनवाकर, झूठा शपथ पत्र देकर, क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो, ग्राम प्रधान से मिली भगत करके अपनी जमीन गाटा संख्या 499 का बैनामा पांच लोगो के नाम कर दिया। जमीन का बैनामा कराने वाले रीता देवी पत्नी अशोक कुमार निवासी गनईडीह, अंजू देवी पत्नी गणेश कुमार निवासी रखहा, शीला देवी पत्नी कैलाश कुमार निवासी कंधई, राममणि पुत्र राममहेश व बद्री प्रसाद पुत्रगण रामधन निवासी बरासराय शामिल है। लोगो के औने पौने दाम में जमीन खरीद लिया तथा पैसा भी पूरा नहीं दिया। जबकि उक्त जमीन की कीमत करीब 50 लाख रूपए है। उसका पति शराबी भी है। जब सभी लाग एक साथ जमीन पर कब्जा करने आए तो उसे बैनामा की जानकारी हुई। इसके बाद उसने मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारियों से इसकी शिकायत की। साथ ही मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। इस बावत एसडीएम पट्टी डीपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। सत्यता मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.