पत्रकार के पिता का निधन, शोक
बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई पट्टी के सदस्य एवं एक हिन्दी दैनिक अखबार के संवाददाता राकेश तिवारी के पिता राजाराम तिवारी 92 का प्रयागराज जनपद में इलाज के दौरान आज निधन हो गया। इससे ग्रामीण पत्रकारो में शोक व्याप्त है। ग्रापए इकाई पट्टी के अध्यक्ष रंजन तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान महामंत्री शकील अहमद, बृजेश सिंह, बालेन्द्र भूषण पाण्डेय, विनोद तिवारी, राकेश तिवारी, महंत शर्मा, अजीत तिवारी, रविन्द्र मिश्रा, सत्य नारायण खण्डेलवाल समेत तमाम ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।