Logo

दहेज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने किया शादी से इंकार

मामले में दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज

बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। सगाई की रश्म होने के बाद दहज की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर वर पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है। मानधाता थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कोहला निवासी निजाम की बेटी राबिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी शादी पठान का पुरवा मादा मई निवासी ताहिर अली के साथ तय हुई थी। उसकी बड़ी बहन की भी शादी पठान का पुरवा मादामई में हुई है। वह बहन के घर आती जाती थी। इससे ताहिर अली से मेल मिलाप हो गया। साथ ही दोनो पक्षो की सहमति से 10 मार्च को सगाई की रश्म सम्पन्न हो गई। साथ ही तय हुआ कि बकरीद त्योहार के बाद शादी होगी। इसके बाद ताहिर अली के परिजन दहेज में दो लाख रूपए की मांग करने लगे। उसके परिजनो ने दो लाख रूपए देने में असमर्थता जतायी। इससे वर पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ताहिर अली, छंगू, इबरार, नन्हे, आरियां, गुलशन एवं जैबरून निशा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस सम्बंध में कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.