Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

निर्माण में धीमी गति पर लगायी फटकार

जौनपुर । अमृत योजना के अंर्तगत चल रहे कार्य का निरीक्षण करने तारापुर कालोनी में पहंुचे  आवास व शहरी नियोजन राज्यमन्त्री गिरीश चन्द्र यादव ने निर्माण कार्य मे लापरवाही व धीमी गति के लिए मौके पर मौजूद जल निगम के अधिशासी अभियंता संजय गुप्ता व टेक्नो क्राफ्ट कंट्रक्सन कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर फतेह शर्मा को कड़ी फटकार लगाई । निर्देश दिया जिन सड़को पर सीवर लाइन पड़ चुकी हैं उन सड़को का निर्माण  अधिक से आधिक टीम बनाकर शीघ्र कराया जाय । जिससे बरसात के मौसम में लोगो असुविधा न हो ।ज्ञात हो अमृत योजना के अन्तर्गत शहर में सीवर पाइप लाइन पिछले कई माह से चल रहा है सीवर पाइप लाइन पड़ने के खराब हुई सड़को का निर्माण व मरम्मत भी इस योजना के अंतर्गत है तीन माह में जो सड़क सीवर पड़ने के कारण खराब हुई है उसका निर्माण कराना था। राज्यमन्त्री ने कहा कि  निर्माण कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। निरक्षण के दौरान डॉ0 अमित वत्स , आर डी श्रीवास्तव , डॉ0 सुबास राय व मनीष श्रीवास्तव सभासद आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.