Logo

भीगते हुए ड्यूटी पर जमे सफाईकर्मी, निभा रहे अपना फर्ज

सुल्तानपुर। कार्य के प्रति समर्पित सफाईकर्मी दिल जीता है।दो दिन से बिगड़े मौसम के बावजूद नगर पालिका के सफाई कर्मी अपने कार्यों के प्रति कितने समर्पित हैं इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है । लगातार बारिश होने के बावजूद रोज की भांति ऐसे सफाई कर्मी मोहल्ले में जाना नहीं भूलते खैराबाद वार्ड के सभासद का भले ही निधन हो गया । लेकिन वार्ड में लगे सफाई कर्मी रोज की भांति कूड़ा उठाने जरूर जाते हैं ।मोहल्ले के लोग कहते हैं कि हो रही बरसात से वह सफाई कर्मियों की आने की उम्मीद नहीं रखते थे लेकिन रोज कूड़े के लिए सफाईकर्मी हांका लगाकर कूड़ा उठाने आते हैं।  फिलहाल इस दृश्य ने ऐसे सफाई कर्मियों के प्रति सम्मान को और भी बढ़ा दिया है ।यदि हर कोई ऐसे कर्तव्य परायण सफाई कर्मियों से सबक ले उत्तम प्रदेश का सपना साकार हो सकता है ।कर्मचारी छोटा या बड़ा हो उसे अपने कार्य के प्रति समर्पित जरूर होना चाहिए इस फोटो का मकसद भी यही है। इन सफाई कर्मियों के पास न बरसात से बचने के लिए पॉलिथीन है ना ही कोरोनावायरस से बचने के लिए ना मास्क ना ग्लब्स ना अन्य तरह की सुविधाएं फिर भी यह अपने कार्य के प्रति समर्पित हैं क्या नगरपालिका चेयरमैन के पास बजट नहीं है कि इन लोगों को सुविधाएं दी जा सके ?
Leave A Reply

Your email address will not be published.