Logo

अध्ययन परिषद की बैठक 25 मई तक करायें विभागाध्यक्ष

जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति   के अनुरूप न्यूनतम समान पाठ्यक्रम नये शैक्षिक सत्र   से लागू करने के संबंध में सोमवार को आनलाइन बैठक विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने की। कुलपति  ने कहा कि शासन की मंशानुसार प्रत्येक दशा में 25 मई के पूर्व सभी विषयों की अध्ययन परिषदों की बैठक संपन्न कराकर    लागू करने के लिए संस्तुति सहित आख्या विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग के मेल   पर प्रेषित कर दिया जाए। साथ ही यह भी अवगत कराया कि शासन द्वारा तैयार कराए गए न्यूनतम समान पाठ्यक्रम शासन की वेबसाइट   पर उपलब्ध है। इसे प्रत्येक विषय के संयोजक अपने-अपने विषय के पाठ्यक्रम को डाउनलोड करके अपनी अध्ययन परिषद के साथ विचार-विमर्श करके सहमति के आधार पर निर्धारित समय पर आख्याध्रिपोर्ट को अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें  ताकि विद्या परिषद एवं कार्य परिषद की बैठकों में अध्ययन परिषद की संस्तुतियों को प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त करके शासन को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा सके स  आनलाइन बैठक में कुलसचिव  महेंद्र कुमार, प्रो० मानस पांडे, प्रो० अजय द्विवेदी, प्रो० राजेश शर्मा, प्रो० राम नारायण, प्रो० देवराज, डॉ संतोष कुमार,डॉ एस बी सिंह, डॉ आलोक कुमार सिंह ,डॉ ए के मिश्रा, डॉ अल्ताफ अहमद, डॉ सौरभ पाल, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. निशा यादव , श्याम श्रीवास्तव,राजेंद्र बहादुर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.