Logo

अब विश्वविद्यालयों में एनसीसी वैकल्पिक विषय

जौनपुर। एनसीसी से जुड़े कैडेट अब विश्वविद्यालयों में एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में चयन कर सकेगे। इसके लिए एनसीसी को विश्वविद्यालय में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किये जाने के प्रस्ताव को एनसीसी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्वीकृति दे दी है। उत्तर प्रदेश स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी जौनपुर के कमान अधिकारी ले0 आरएस सोनी ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व अखिल भारतीय तकनीकी परिषद ने एनसीसी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है तथा कहा है कि इसे विश्वविद्यालय में जल्द लागू भी किया जाय। ले0 सोनी ने बताया कि एनसीसी को विश्वविद्यालयों में इलेक्टिव कोर्स के रूप में सम्मिलित किये जाने से छात्र छात्राओं को बी और सी प्रमाण पत्र के अतिरिक्त इलेक्टिव विषय पढ़ने पर डिग्री के समय अलग से बोनस अंक से फायदा ले सकेगें। इस विषय के पाठयक्रम 6 सेमेस्टर और 24 क्रियेटिव प्वाइन्ट में विभाजित किया गया है। डीटी पीजी कालेज के प्रधानाचार्य डा0 एसबी सिंह ने बताया कि इस विषय के विश्वविद्यालयों में लागू होने से युवाओं के भविष्य के अवसर में भी बढ़ोत्तरी होगी। इस प्रस्ताव से छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल है।टीडी पीजी कालेज के एएनओ मेजर एसएन सिंह ने बताया कि इसका पाठरूक्रम नई शिक्षानीति के अनुसार तैयार किया जायेगा। जिसमें 6 सेमस्टर को कवर करते हुए कन्डीडेट को 24 प्वाइण्ट दिये जायेगे। इस पाठयक्रम में एक छात्र तीसरे और चैथे सेमेस्टर में 10 क्रेडिट को कवर करते हुए चार क्रेडिटअंक अर्जित कर सकता है। इसी तरह पाचचे और छठे सेमेस्टर में भी 10 अंक होगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्रों को केवल संस्थानों की ओर प्रस्तुत विषय के साथ अपने पसन्द का आजादी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.