Logo

शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर में रखा लाखों का सामान स्वाहा

प्रयागराज। मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के लकड़ मंडी में मंगलवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से एक मकान के ऊपरी तल में आग लग गई। जिससे घर में रखा लाखों रुपए का घरेलू सामान स्वाहा हो गया। आग की भयावहता इतनी खतरनाक थी कि आसपास के लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। आसपास लकड़ी के सामान की दुकानें होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई गई। सूचना पाकर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। थाना मुठीगंज क्षेत्र हटिया चौराहे के पास रहने वाले नंद लाल विश्वकर्मा का छोटी सी परचून की दुकान है। दूसरी मंजिल पर उनका पूरा परिवार रहता है परिवार जनों के अनुसार आज सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण ऊपरी तल में आग लग गई। धुंआ देख लोग घबराकर घर से बाहर निकल पड़े। देखते ही देखते मकान से आग की लपटें उठने लगी। आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि पास पड़ोस के लोग आनन-फानन में अपने अपने घरों का सामान भी बाहर निकालने लगे। क्योंकि पास पड़ोस में लकड़ी के फर्नीचर के कारोबार ज्यादा होते हैं। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाया, लाखो का सामान का जलकर राख हो चुका था। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक ऊपरी तल के मकान कमरे में रखा सामान जल चुका था। आग बुझाने में देरी होने नंद लाल विश्वकर्मा के मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित नंद लाल विश्वकर्मा मकान में आग लगने के सारे समाज जेल जाने के बाद काफी सदमे में है। आगे उनका कहना है कि हम लोग कहां जाएंगे हमारी तो कुछ भी नहीं है यही एक मकान हमारे पास था जो अब पूरी तरह जलकर राख हो गया। उनका यह भी कहना है कि उनकी एक बेटी थी जिसके लिए मैंने कुछ सामान गहने उसके शादी के लिए रखे थे सब जलकर राख हो गए हैं। पीड़ित के का कहना है तीन से चार लाख का नुकसान हुआ है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.