Logo

नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन के सौदागर माल सहित गिरफ्तार

लखनऊ । आज अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता हासिल हुए है। PIP 4.5 T GM इंजेक्शन में रेमडेसिविर इंजेक्शन का रैपर लगाकर फर्जी इंजेक्शन तैयार कर मार्केट में बेचने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी पश्चिमी देवेश कुमार पांडे, एडीसीपी पश्चिमी राजेश कुमार श्रीवास्तव और एसीपी कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद आलोक कुमार राय के नेतृत्व में अमीनाबाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष तिवारी उर्फ तपन, विकास कुमार दीक्षित, मोहित पांडे, प्रवीण वर्मा व अब्दुल सुफियान है।
बरामदगी :-
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 240 पीस PIP T 4.5 GM इंजेक्शन।
59 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की शीशी।
4224 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन के लेवल।
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस।
बेचे गए इंजेक्शन से 81,840 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
ज्ञात हो की पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर लखनऊ पुलिस सख्ती से नकली इंजेक्शन व ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। अमीनाबाद जहाँ दवा की बहुत बड़ी थोक बिक्री की मंडी है। इस घटने के बाद पश्चिमी जोन में पुलिस का अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.