Logo

मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अनुज कुमार झा मेडिकल कालेज के शौचालय के बाहर लगे सीसीटीवी – जिलाधिकारी

विभिन्न विभागों व कार्यो के लिए नियुक्त हो प्रभारी अधिकारी
भर्ती मरीजों को मिले शुद्ध नास्ता , भोजन व पेय पदार्थ
अयोध्या। डीएम अनुज कुमार झा ने सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह के साथ राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/कोविड एल-2 चिकित्सालय दर्शन नगर में भर्ती मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक कार्य से संबंधित प्रभारी अधिकारी/ चिकित्सक की तैनाती कर ससमय सभी को अपने-अपने उत्तर दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
 डीएम ने कहा कि सभी वार्डों और शौचालय के द्वार के बाहर सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रहे तथा इसकी मानिटरिंग हेतु तैनात प्रभारी अधिकारी इसके माध्यम से चिकित्सकों के समय-समय पर भ्रमण तथा उसके अंदर ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स एवं वार्ड बॉय पर निगरानी रखे। कोविड चिकित्सालय और वार्ड के अनुरक्षण हेतु भी एक प्रभारी तैनात किए जाने के निर्देश दिए जो सीसीटीवी की फुटेज को देखकर तथा अंदर तैनात चिकित्सकों/स्टॉफ से समन्वय स्थापित का आवश्यकतानुसार समय से समस्त अनुरक्षण संबंधी कार्य कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने ऑक्सीजन की प्राप्ति और वितरण हेतु एक ऑक्सीजन आपूर्ति प्रभारी की तैनात किए जाने और उनके अधीन शिफ्टवार वार्ड बॉय की तैनाती करने के निर्देश दिए जो भर्ती मरीजों की आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर उनके शैय्या तक ले जाकर लगाएंगे तथा खाली सिलेंडरों को बाहर यथास्थान सुरक्षित रखेंगे। डीएम ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों, स्टाफ नर्स एवं वार्ड बॉय की समय से चिकित्सालय में उपस्थिति के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड के अंदर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु भी एक प्रभारी अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज को समय से उसके वेड पर अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध हो के लिए भी एक प्रभारी अधिकारी बनाये जाने निर्देश दिए। चिकित्सालय में तैनात पुलिस बल से समन्वय स्थापित कर चिकित्सालय की सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु भी एक अधिकारी को उत्तरदायित्व सौंपा गया। इसी प्रकार डीएम ने चिकित्सालय के समस्त कार्यों के सुचारू संचालन हेतु अलग-अलग प्रभारी नियुक्त कर समस्त मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड वार्ड में विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कोई भी तीमारदार प्रवेश न करने पाए। इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार प्राचार्य राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, एसपी सिटी विजय पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.