Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन के सौदागर माल सहित गिरफ्तार

लखनऊ । आज अमीनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता हासिल हुए है। PIP 4.5 T GM इंजेक्शन में रेमडेसिविर इंजेक्शन का रैपर लगाकर फर्जी इंजेक्शन तैयार कर मार्केट में बेचने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी पश्चिमी देवेश कुमार पांडे, एडीसीपी पश्चिमी राजेश कुमार श्रीवास्तव और एसीपी कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन प्रभारी निरीक्षक अमीनाबाद आलोक कुमार राय के नेतृत्व में अमीनाबाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष तिवारी उर्फ तपन, विकास कुमार दीक्षित, मोहित पांडे, प्रवीण वर्मा व अब्दुल सुफियान है।
बरामदगी :-
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 240 पीस PIP T 4.5 GM इंजेक्शन।
59 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की शीशी।
4224 रेमड़ेसिविर इंजेक्शन के लेवल।
एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस।
बेचे गए इंजेक्शन से 81,840 रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
ज्ञात हो की पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर के दिशा निर्देश पर लखनऊ पुलिस सख्ती से नकली इंजेक्शन व ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। अमीनाबाद जहाँ दवा की बहुत बड़ी थोक बिक्री की मंडी है। इस घटने के बाद पश्चिमी जोन में पुलिस का अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.