Logo

वृद्धाश्रम चिलबिला में दान के रूप में दी खाद्य-सामग्री वृद्धों की सेवा ही धर्म विषय पर हुई संगोष्ठी

प्रतापगढ़। सृजना साहित्यिक संस्था उत्तरप्रदेश के स्वस्थ समाज निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत शिवा ग्रामोद्योग चिलबिला प्रतापगढ़ द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में खाद्य-सामग्री व अन्य जीवनोपयोगी वस्तुएं दान स्वरूप प्रदान की गईं। समाजसेवी श्रीमती रामकुमारी मौर्य एवं श्रीमती निर्मला मौर्य के नेतृत्व में संस्था के महिला प्रकोष्ठ ने आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि आटा, दाल,चावल, विस्कुट, खाद्य तेल तथा मसाला ( 9500 ) मूल्य साढ़े नौ हजार का सामान दिया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी का संचालन कवयित्री-अधिवक्ता रीतिका मौर्य श्रीतूश्  ने किया। अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी श्रीमती निर्मला मौर्य ने कहा वृद्ध कुल के निर्माता होते हैं। उनकी सेवा ही सच्चा धर्म है। स्नेह और सहयोग पाने से वृद्धों के मन में अपनत्व का भाव उत्पन्न हुआ। उपस्थित 55 महिला-पुरूष वृद्धों ने सभी का स्वागत किया और जीवन के संस्मरण सुनाए। सहयोगियों में विजय लक्ष्मी सिंह, मीना मौर्य, स्वास्तिक शर्मा, डॉ० दयाराम मौर्य श्रत्नश्, रोशनलाल ऊमरवैश्य, जितेन्द्र कुमार मौर्य, ज्ञानेन्द्र मौर्य, सिद्धांत शेखर मौर्य प्रमुख रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.