Logo

भीड़-भाड़ वाली सड़को पर बढ़ रहा अतिक्रमण आवागमन में हो रही दिक्कत

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। शहर में अतिक्रमण करने की होड़ जारी रहने से जहां सड़को की चैड़ाई कम हो गई है। वही लोगो को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में नगर पालिका एवं प्रशासन के उदासीन रहने के कारण समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। बताते चले कि नगर में इन दिनों दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण बढता जा रहा है। दुकानदारो ने अपनी दुकान काफी दूर तक बढ़ा ली है। नगर के सब्जी मण्डी, पंजाबी मार्केट तथा श्रीराम तिराहा पर तो अतिक्रमण की हद हो गई है। पंजाबी मार्केट में दुकानदारों ने इस तरह अतिक्रमण कर रखा है कि पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। दुकानदारों ने अपनी दुकाने काफी दूर तक बढ़ा ली है। इसके अलावा जब दुकानो के सामने कोई ग्राहक अपनी वाहन खड़ी कर देता है तो समस्या गंभीर हो जाती है। दुकानदार भी वही पर अपना वाहन खड़ी किए रहते है। इससे वहां पर लोगो का आवागमन मुश्किल हो जाता है। लोग पैदल चलने में भी दिक्कत महसूस करते है। दुपहिया वाहन चालको को जाम झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उधर श्रीराम तिराहा पर भी भयंकर अतिक्रमण व्याप्त है। यहां सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा तो कब्जा किया ही गया है। इसके अलावा ठेला व खोमचा वाले इस समस्या में और भी इजाफा कर देते है। यही कारण है कि यहां पर कभी कभी इस तरह अतिक्रमण हो जाता है कि पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या के निराकरण के लिए नागरिको ने नगर पालिका से सार्थक कदम उठाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.