Logo

धूप के साथ बहने लगी गर्म हवाएं, परेशानियां शुरू

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। गर्मी में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। मौसम में तेजी से आ रही गर्मी लोगो की परेशानियां बढ़ाने लगी है। तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी चलने लगी है। इससे लोगो की दिक्कत बढ़ गई है। बताते चले कि करीब पखवारे भर से धूप तेज होती जा रही है। दोपहर में गर्म हवाएं भी चलना शुरू हो गई है। इससे दिन के समय सफर करने वाले राहगीरो तथा कामकाज करने के लिए घर से निकलने वाले लोग तेज धूप व गर्मी के कारण परेशान होने लगे है। गर्मी का आगाज देख लोग आने वाली तेज गर्मी का अंदाजा भी लगाने लगे है। सुबह के कुछ घण्टो के बाद घरो से बाहर निकलने के लिए लोगो को सोचना पड़ रहा है। शहर व ग्रामीण क्षेत्रो की बाजारो में अब दोपहर के समय भीड़ कम होने लगी है। सड़को पर लोग अपने मुंह व हाथो को ढककर निकल रहे है। वही गर्मी के कारण शीतलता प्रदायक फलो की मांग बढ़ने लगी है। लोग खीरा, नींबू आदि की खरीददारी करने लगे है। गर्मी मंे बाहर निकलने पर लोगो को प्यास भी सताने लगी है। इस समय बाजारो में ठण्डे पेय पदार्थो की दुकाने भी सज गई है। वहां पर खरीददारों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। दोपहर के समय इन दुकानो पर अधिक भीड़ दिखाई देती है। लोग गला तर करने के लिए ठण्डे पेय पदार्थो का सहारा ले रहे है। गर्मी के कारण बाजारो के साथ ही शापिंग मामलो में भी आने वाली भीड़ में कुछ कर्मी आयी है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए छायादार या ठण्डे स्थानों की तलाश करते देखे जा रहे है। वही तेज धूप व गर्मी के कारण मवेशी तथा पशु पक्षी भी बेहाल होने लगे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.