Logo

पंचायत चुनाव को लेकर कंटोल रूम संचालित

प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ कार्यालय में स्थापित जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का संचालन प्रभारी अधिकारी  श्री सदानंद जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ एवं सहायक प्रभारी अधिकारी श्री पवन कुमार यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतापगढ़ श्री दलजीत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट प्रतापगढ़  के कुशल नेतृत्व में संचालित हो रहा है जिसका नंबर 053 42 22 10 30 है आज  आज की शिकायतें कुछ इस तरह से रहीं…1.वोटर लिस्ट में नाम नहीं है,2.नोड्यूज नहीं बन रहा है,3. बाबा बेलखरनाथ धाम से वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है,4. मंगरौरा ब्लॉक में नोडयूज के लिए घ्200 मांगा जा रहा है, 5.सडवाचंद्रिका ब्लॉक में भी नोड्यूज के लिए पैसा मांगा जा रहा है,6.जिला पंचायत का फॉर्म लेने के लिए मंगरौरा ब्लॉक से पूछा गया कि क्या कोरोना पीड़ित मतदाता मतदान कर सकेगा,7.बिहार ब्लॉक के भाव, रोर व सरायइंद्रावत के एआरओ उपस्थित नहीं थे.इन सभी शिकायतों को तत्काल संबंधित उच्चाधिकारियों को निस्तारण के लिए अग्रसारित कर दिया गया.इस अवसर पर डॉ विंध्याचल सिंह, डॉ मोहम्मद अनी,धर्मेंद्र कुमार ओझा,अभिषेक मिश्रा, अखिलेश कुमार भारती,राजेश कुमार पाल,गिरेंद्र कुमार कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.