अधिवक्ताओं ने हडताल कर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
प्रतापगढ़। जूनियर बार एसो.(पुरा.)प्रतापगढ़ कार्यालय पर अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता- श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र एवं संचालन- श्री जय प्रकाश मिश्र (जे.पी.) ने किया।बैठक में आज अधिवक्ता जिला बार महामंत्री श्री तालुकदार सिंह के साथ आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा अभद्रता व उनके पूरे परिवार पर दर्ज फर्जी मुकदमा, अधिवक्ताओं के शस्त्र विधिविरुद्ध जमा किए जाने पर बाध्य किये जाने व अधिवक्ता मो.शरीफ के बैनामा सुदा भवन पर अवैध कब्जा,अधिवक्ता फैसल खान के साथ मारपीट और इन्ही पर दर्ज फर्जी मुकदमो को लेकर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ’आज अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे’। बैठक में पदाधिकारी शिव प्रकाश मिश्र, विवेक कुमार त्रिपाठी,शक्ति सिंह, मान सिंह,तालुकदार सिंह,महीप सिंह,अनिल सिंह, शुभाष सिंह, अनिल पांडेय,सुधीर मिश्र,संतोष सिंह,संदीप उपाध्याय,लोकेश मिश्र,अंकित श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे। महामंत्री जेपी मिश्र की अगुवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन,नारेबाजी हुई।