Logo

प्रधान एवं सचिव ने शौचालय निर्माण के पैसे का किया बंटरबांट

 जेठवारा(प्रतापगढ़)ग्राम पंचायत जेठवारा के प्रधान व सचिव ने 293 शौचालय के लिये आये पैसे का बंदरबाट कर लिया।इस बारे मे डी पी आर ओ द्वारा मुकदमा दर्ज कर प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की गिरफ्तारी व पैसा रिकवरी करने का आदेश जारी किया गया है।बावजूद इसके अभी तक इस बारे में कोई कार्यवाई नही की गई।ग्राम पंचायत के लोगो ने इसके अलावा अन्य कई विकास कार्यो के नामपर उक्त दोनों द्वारा धन गबन का आरोप लगाया है।            विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के जेठवारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान  निर्मला सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी ध्रुव जायसवाल ने 293 सौचालय का पैसा खा लिया है।ग्रामीणों द्वारा इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी को सूचित करने पर उन्होंने मामले की जांच कराके ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत करने व दोनों की गिरफ्तारी तथा धन रिकवरी किये जाने का आदेश जारी किया था।परन्तु अभी तक इस बारे में कोई कार्यवाई नही की गई।गांव के त्रिभुवन सिंह,अमरेश सिंह आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान ने सौचालय के अलावा कई अपात्रो से पैसा लेकर उन्हें आवास दे दिया है।जबकि पात्र लोग आज भी आवास की योजना से वंचित है।इसके अलावा प्रधान द्वारा मनरेगा योजना मेभी काफी धांधली की गई है।तमाम अपात्र लोगो का कार्ड बनाकर बिना काम कराये ही उन्हें पैसे का भुगतान करके वह पैसा भी हजम कर लिया गया है।प्रधान ने इसमें अपने पुत्र दिनेश सिंह बहु अनीता सिंह व नाती विक्रांत सिंह केभी नाम जाब कार्ड बनाकर बिना काम कराये भुगतान ले लिया गया है।उक्त लोगो ने प्रधान पर ग्राम पंचायत के कई कुवें,खड़ंजा व नाली का भी बिना बनवाये ही पैसा ले लेने का आरोप लगाया है।उक्त लोगो ने बताया कि ग्राम प्रधान ने पूरे कार्यकाल में कभी भी ग्राम पंचायत की खुली बैठक नही बुलवाई।सचिव की मिलीभगत से अपने हाथों से सभी सदस्यों के दस्तखत कर केट प्रस्ताव पारित कर लेता है।गांव के त्रिभुवन सिंह, अमरेश सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह,शिव नाथ सिंह,विनय सिंह,राम लखन,गया प्रसाद मिश्र,अनिरूद्वय कुमार,बहादुर, व शिवलाल सहित अनेक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ठ कराते हुवे उक्त कार्यो की जांच कराके प्रधान व सचिव के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.