Logo

बंद नल सुरक्षित कल

प्रतापगढ़ । बढ़ते हुए जल संकट और जल संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए ईशान प्रमोट आर्ट कल्चर एंड इंप्रूव सोसायटी के तत्वधान में बंद नल सुरक्षित कल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के संयोजक व शिक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जल संकट एक गंभीर पर्यावरणीय मुद्दा बनता जा रहा है जिसके बिना इस पृथ्वी पर मानव का अस्तित्व संभव नहीं है अगर आज हम सजक नहीं हुए और हमने पानी का सदुपयोग नहीं किया तथा वर्षा के जल को संरक्षित नहीं किया तो हमारी पृथ्वी पर पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा। जिससे इस पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति पर प्रश्न चिन्ह लग जाएगा और बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए सेल्फी विथ टैप बंद नल सुरक्षित कल अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को गति देते हुए पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी जी ने लोगों से अपील की है कि वह पानी को बर्बाद ना करें पानी का संरक्षण करें। आज हमने पानी का दुरुपयोग किया तो कल हम सब पीने के पानी के लिए भी तरसे और इसके साथ ही हमारा पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक इस अभियान से जुड़कर लोगों को जल संरक्षण के बारे में बताएं और नल के साथ एक सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करें और लोगों से जल संरक्षण की अपील करें जिससे यह मुहिम निरंतर बढ़ती रहे और लोगों में जल संरक्षण के प्रति संवेदना का विकास करें।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.