Logo

यूपी में कांग्रेस से इस समय वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष को पद से हटाए जाने की चर्चा

कुंडा प्रतापगढ़। यूपी कांग्रेस से इस समय वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी को पद से हटाए जाने एवं नए प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होने की चर्चा जोरों पर है, जिसमे प्रमुख रूप से श्री अजय राय, आराधना मिश्रा ‘मोना’ एवं श्री वीरेन्द्र चौधरी का नाम शामिल है, जहां सूत्रों की माने तो आराधना मिश्रा ने अपनी दावेदारी को लेकर इनकार किया है। जिससे प्रदेशाध्यक्ष पद की दौड़ में अब प्रमुख रूप से सिर्फ दो ही नाम शामिल है एक श्री अजय राय और दूसरा श्री वीरेन्द्र चौधरी। हालांकि प्रदेश कार्यालय से दबे शब्दों में निकल कर आ रही खबरों पर विश्वास करें तो कांग्रेस पर जहां एक ओर यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी का सहयोग करने का आरोप लगा तो वहीं दूसरी ओर इसी आरोप ने अल्पसंख्यकों के बीच कांग्रेस के प्रति एक विश्वास पैदा किया, श्री राहुल गांधी जी द्वारा दिया गया अल्पसंख्यक हितों का बयान भी इसी अल्पसंख्यक वोटरों को साधने के रूप में देखा जा रहा है। जबकि हाल ही में अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार दिए गए मुख्तार अंसारी को सज़ा सुनाए जाने के बाद अजय राय के समर्थकों द्वारा लगाए गए जातिगत नारे ने इस विश्वास को ठेस भी पहुंचाया है। जहां एक ओर कांग्रेस जातिगत जनगणना का समर्थन कर रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अजय राय को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपने पिछड़ा/दलित/अल्पसंख्यक वोटरों को नाराज़ करना चाहेगी या नही यह तो भविष्य के गर्भ में है बहरहाल प्रदेश अध्यक्ष की लड़ाई फिलहाल बड़ी दिलचस्प होती जा रही।
Leave A Reply

Your email address will not be published.