Logo

दो गज बनाकर दूरी होली मनाइए 22 वां कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित

प्रतापगढ़। भीख मांगे जो अदाकारी से, बचके रहना तुम उस भिखारी से…। नगर के लीला पैलेस में 22वें कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में यह पंक्तियां संचालन कर रहे हास्य कवि अशोक बेशरम ने सुनाकर वाहवाही लूटी। होली खेल रहे नंदलाल बोलो सारा र रा…। लिए संग में गोपी ग्वाल बोलो सारा र रा…। यह पंक्तियां कवयित्री प्रीती पांडेय ने सुनाई। अध्यक्षता करते हुए लोकभाषा कवि रामलोचन संवरिया ने पढ़ा-दो गज बनाकर दूरी होली मनाइए, कपड़ों पे रंग डालके करिए नहीं खराब, ऐसे कोरोना काल में मन को रंगाइए…। आकाशवाणी के निदेशक लोकेश शुक्ल ने गजल सुनाई…वतन में अपने अमन-ओ-अमन का हो आलम, अपनी रहमत का हमें सारा समंदर दे दे…। ओम प्रकाश खंडेलवाल, व्यंग्यकार डॉ. राजेंद्र राज, राजमूर्ति सिंह सौरभ, सुनील प्रभाकर, विजय बहादुर अक्खड़, शीतला सुजान, मंजुल सुल्तानपुरी, संदीप शरारती, लखन प्रतापगढ़ी, यज्ञ नारायण किशन, शेष नारायण राही, सुरेश व्योम, डॉ. अशोक अग्रहरि, सुधीर रंजन के बाद ओम प्रकाश पांडेय गुड्डू गुनगुनाए…फगुनवा चहक रहा चहुं ओर, फगुआ खातिर निकर परा है शहर गांव की ओर। कवियों व अतिथियों का स्वागत अवध नारायण शुक्ल वियोगी ने किया। सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष सिंधुजा मिश्रा सेनानी, भाजपा प्रदेश परिषद के सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, समाजसेवी अभिषेक मिश्र,   धर्म आचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास महंत मनोज ब्रह्मचारी, उमापति महाराज, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, डॉ. समाज शेखर, डॉ. पीयूषकांत शर्मा, मौर्य बंधुवत्व क्लब के अध्यक्ष इं. राम अचल मौर्य, सोशल वर्कर वीके द्विवेदी, कांग्रेस नेता नीरज तिवारी, महेंद्र शुक्ल, पूर्व प्रमुख विनय प्रताप सिंह, सपा नेता संजय पांडेय, अनिल प्रताप त्रिपाठी प्रवात आदि ने सोशल वर्कर अर्चना खंडेलवाल व बच्चा बैंक के संस्थापक राजेश कुमार समेत विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य कर रहे लोगों को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित किया। इसके पहले कल्लू निराला, नामवर सिंह यादव, श्यामल दादा के गीतों की धारा बही। कार्यक्रम की सफलता के लिए रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी अपनी शुभकामना पत्र के माध्यम से मीडिया  प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला  के हवाले से प्रेषित कीस

Leave A Reply

Your email address will not be published.