Logo

बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में दिखाया हुनर

अलीगढ़। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा रचनात्मक कार्यशाला ‘सृजनोत्सव 2023’ का द्वितीय दिवस आर्ट एंड क्राफ्ट और कविता लेखन के नाम रहा। आर्ट एंड क्राफ्ट के सत्र में आर्ट एंड क्राफ्ट विशेषज्ञ नीतिका वार्ष्णेय एवं कविता गुप्ता ने बच्चों को फूल, पेन सेट, पेपर बैग बनाना सिखाया। बच्चों ने यह सीखकर रंग बिरंगे पेपर बैग, फूल और पेन सेट बनाए जो बेहद आकर्षक थे। कविता लेखन सत्र में दिल्ली से आए बाल साहित्यकार प्रतुल वशिष्ठ ने कविता लेखन सिखाया। बच्चों को तुक, लय एवं शब्दों के चुनाव से कविता लिखना एवं मन के भावों को कविता के रूप में प्रस्तुत करना सिखाया। बच्चों ने यह सीखकर कई कविताओं की रचना की एवं उनका प्रस्तुतिकरण किया। इस अवसर पर अभिनव बालमन के संपादक निश्चल ने कहा कि 2009 से प्रारंभ हुई कार्यशाला आज 2023 में जारी है। बच्चों को विविध कलाओं के विशेषज्ञों से बारीकियों को सिखवाना एवं रचनात्मक माहौल प्रदान करना अभिनव बालमन का उद्देश्य है।  इस अवसर पर  संध्या, पल्लव, आकर्षण, लखन, सुशांत, देवाशीष, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.