Logo

ट्रेन में रेलकर्मी की पत्नी का बैग उचक्कों ने उड़ाया, अफरातफरी

 लखनऊ_रायबरेली के बीच हुई घटना, प्रतापगढ़ के मत्थे मढ़ने का असफल प्रयास
बीकानेर से हावड़ा जा रही ट्रेन के एसी कोच में हुई घटना
प्रतापगढ़। बीकानेर से हावड़ा जा रही ट्रेन में सफर के दौरान एसी फर्स्ट कोच में घुसे उचक्कों ने एक रेल कर्मी की पत्नी का बैग चोरी कर लिया और फरार हो गए। बैग में गहने और नकदी थी। कंट्रोल की सूचना से प्रतापगढ़ स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेलवे की दोनो फोर्स सक्रिय हो गई। चोर का कुछ पता नहीं चला। घटना लखनऊ और रायबरेली के बीच की बताई गई। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन रात प्रतापगढ़ स्टेशन से रवाना हुई। उसी समय रेलवे कंट्रोल का फोन आया कि एसी फर्स्ट कोच में सफर कर रही एक महिला का बैग प्रतापगढ़ में चोरी हो गया। आरोप लगाने वाली महिला यात्री ने यहां तक बता दिया कि प्लेटफार्म पर कोच के सामने कोई भी पुलिस वाला नहीं था। कंट्रोलर के अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों से पूछताछ की और सीसीटीवी का फुटेज मंगाकर देखा गया तो पता चला कि कोच के सामने आरपीएफ स्टाफ बकायदा तैनात दिखा। इसके अलावा उस कोच से कोई उतरा और चढ़ा भी नहीं। इस बारे में जब महिला से पूछा गया कि प्रतापगढ़ पहुंचने से कितने घंटे पहले चोरी हुई। महिला का जवाब था कि तीन घंटे हो चुके थे। उस हिसाब से तो ट्रेन लखनऊ और रायबरेली के बीच में होनी चाहिए। जबकि महिला बराबर प्रतापगढ़ का ही नाम ले रही थी। उसका पति रेवड़ी राजस्थान में रेलवे में पीडब्लूआई के पद पर है। बताया जाता है कि प्रतापगढ़ बताने के लिए उसी का दिमाग था। हालांकि अपनी कमी को छिपाने के लिए घटना को प्रतापगढ़ में मढ़ने का महिला का प्रयास नाकाम हो गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल महिला द्वारा सही जानकारी न दिए जाने से मामले की पड़ताल नहीं हो पा रही है। वैसे रायबरेली और लखनऊ रेलवे पुलिस फौरी तौर पर मामले की पड़ताल कर रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.