Logo

युवा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लायें कवीन्द्र प्रताप सिंह जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट के युवा-मंच को पुलिस महानिरीक्षक ने किया संबोधित

प्रतापगढ़। जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा गठित युवा-मंच ने समाज में कानून व्यवस्था के अनुरक्षण में युवाओं की भूमिका व योगदान विषय पर स्थानीय मातनहेलिया निवास परिसर में परिचर्चा का आयोजन किया, जिसमें प्रयागराज जोन के आई0 जी0 श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, तथा उन्होंने अत्यंत सहज और सौहार्दपूर्ण तरीके से युवाओं को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में प्रेरित किया। युवा-मंच के सदस्यों से संवाद करते समय श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया व उपस्थित युवाओं को अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन दिया। आई0जी0 महोदय का कार्यक्रम-स्थल पर जोरदार स्वागत किया गया। ट्रस्टी श्री विशाल मातनहेलिया ने स्वागत-भाषण दिया, तथा सभी अतिथियों का तिलकांकन कर उन्हें फूलों के पौधे प्रदान किये गए। ट्रस्ट के युवा-मंच के सक्रिय सदस्यों श्री धीरज अग्रहरि, अभिषेक राय व सत्यम गुप्ता ने आई0 जी0 को शॉल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह व ट्रस्ट की परिचय-पुस्तिका भेंट की। इसी क्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रतापगढ़ नगर इकाई के पदाधिकारियों ने भी पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।पुलिस महानिरीक्षक महोदय के संबोधन के पूर्व जगदीश मातनहेलिया मेमोरियल ट्रस्ट की संस्थापक व अध्यक्ष डॉ शिवानी मातनहेलिया ने युवा-मंच और ट्रस्ट के गठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा परिचर्चा के विषय की सार्थकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि युवा-मंच के गठन का उद्देश्य युवाओं में समाज-सेवा के प्रति उत्तरदायित्व तथा जागरूकता का भाव पैदा करना है। परिचर्चा में प्रताप बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 बृजभानु सिंह, आत्रेय एकेडमी के प्रबन्ध निदेशक श्री अनूप शंकर, प्रयागराज के संस्कृति कर्मी श्री अतुल द्विवेदी, प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) सुरेंद्र द्विवेदी ने भी अपने सार्थक विचार रखे व अत्यंत प्रभावशाली ढंग से युवाओं को प्रेरित किया। आई0 जी0 ने अपने संबोधन के बाद युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक ऊर्जास्पद गीत भी सुनवाया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के संचालन व निष्पादन में युवा-मंच के संयोजक श्री नीरज अग्रहरि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सर्वश्री संजय अग्रहरि, अनूप गुप्ता, अंकित मेहता, सुधांशु मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, विनय मिश्रा, हैप्पी सिंह, जसीम अख्तर, शुभम जायसवाल, आदि ने भी कार्यक्रम की सफलता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रस्थान से पहले माननीय आई0 जी0 महोदय ने उत्साहपूर्वक सभी युवाओं के साथ सेल्फी व फोटो आदि खिंचवाई।इस परिचर्चा में जनपद प्रतापगढ़ के सभी क्षेत्रों से युवाओं की भारी संख्या में भागीदारी रही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.