Logo

परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास से मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस


सुल्तानपुर ।
परिषदीय स्कूलों में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत तरीके से 26 जनवरी के दिन स्कूलो में विविध आयोजन हुए।निर्धारित समय के अनुसार प्रधानाध्यापक निजाम खान ने ध्वजारोहण किया बच्चों और शिक्षको ने झंडे को सलामी दी राष्ट्रगान पढ़ा देशभक्ति नारे लगाए। बच्चो द्वारा सांस्कृतिक, देशभक्ति गीत चुटकुले, खेलकूद प्रस्तुत किये गए। 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुड़वार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धारुपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगंज प्रबन्धक अखिलेश कुमार शुक्ल व कृषि अधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा बच्चों को शिक्षा के प्रति उनमे गुणवत्ता बृद्धि और मनोबल बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप शिक्षण सामग्री लंच हेतु टिपिन बॉक्स,पेंसिल, रबड़,कटर समेत जमेट्री बॉक्स ,कॉपी,तथा टॉफी नामंकित 181 के सापेक्ष 153 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया।उपहार पाकर नौनिहालों के चेहरे खिल उठे और शिक्षको को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।अखिलेश शुक्ल बैंक प्रवन्धक ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार अध्यक्ष निज़ाम खान ने बच्चों और मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आज़ादी में अपना सर्वस्र न्योक्षावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों ,क्रांतिकारियों के पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया तभी उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.