सरकारी धन को गबन करने की मंशा से दी गई थी चोरी की फर्जी तहरीर
सामुदायिक शौचालय भवन के उपकरणो का चोरी का मामला ्रग्रामीणो ने की आरोपियो को दण्डित करने की मांग
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। विकास भवन लक्ष्मणपुर अंतर्गत ग्राम सभा चमरूपुर शुक्लान में सामुदायिक शौचालय भवन के उपकरणो की चारी का मामला फर्जी निकला। सरकारी धन का गबन एवं दुरूपयोग करने की मंशा से चोरी की फर्जी तहरीर दी गई थी। इसकी जांच में मामला सरकारी धन के बंदरबांट का निकला है। ग्राम सभा चमरूपुर शुक्लान के प्रधान द्वारा विगत 15 अक्टूर 2021 को सामुदायिक शौचालय भवन के समरसेबल पम्प, इलेक्ट्रानिक उपकरण, सेनेटरी के सामानो आदि के चोरी होने की फर्जी तहरीर थानाध्यक्ष जेठवारा को सौपी गई थी। पुलिस द्वारा जांच में सामने आया था कि गांव के ही धर्मेन्द्र कुमार सराज एवं प्रत्यक्षदर्शियो ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र देकर आरोपित किया था कि सरकारी धन को गबन व दुरूपयोग करने की मंशा से प्रधान के इशारे पर प्रधान पति मानिकचन्द्र उर्फ टीडी पुत्र रामप्रसाद एवं राजेन्द्र मौर्य उर्फ राजा प्रधान पुत्र श्रीपाल मौर्य अपने सहयोगियो के साथ उक्त सामानो को मरम्मत करो के बहाने निकाल ले गए थे। साथ ही प्रशासन को गुमराह करने हेतु तथाकथित चोरी होने की फर्जी लिखित सूचना जेठवारा थाना में दिया था। जबकि उक्त समरसेबुल व अन्य उपकरण जो वहां से निकाले गए थे। उसे आरोपियों ने पंचायत भवन के शौचालय निर्माण में लगाकर शासन से धन निर्गत करने का आपराधिक काम किया था। यही नहीं उक्त समरसेबुल व अन्य सामान न होने के कारण सामुदायिक शौचालय का संचालन पूरी तरह बंद होने के बावजूद सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से शौचालय में कार्यरत समूह को शासन द्वारा अनुमन्य मानदेय एव भत्ता का भुगतान कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीणो ने शपथ पत्र देकर आरोपियो का नाम जांच प्रक्रिया में शामिल करके दण्डित करने की मांग की है।