Logo

सुल्तानपुर को हराकर बनारस की टीम बनी विजेता जूनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिला स्पोर्टस स्टेडियम में विगत दिनों से चल रहे प्रतापगढ़ जूनियर क्रिकेट लीग 2021, यू-16 प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबला सुल्तानपुर बनाम बनारस के मध्य खेला गया। जिसमें बनारस ने 2 विकेट से विजेता होने का गौरव हासिल किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान उन्होने वर्तमान दौर में क्रिकेट को सर्वाधिक लोकप्रिय खेल बताया। इस मौके पर केएन ओझा, विधायक विनोद सरोज, उमाशंकर यादव सहित कई गणमान्य लोग रहे। वही समापन के मौके पर पहुंचे सदर विधायक राजकुमार पाल ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर हौसला अफजाई किया। उन्होने कहा कि खेल के दौरान हार जीत होती है। जिसमे एक टीम ही विजयी रहती है और हारने वालो को भी जीत का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियो का स्वागत आयोजन समिति के सचिव दुर्गेश तिवारी मुन्ना ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। फाइनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानपुर ने निर्धारित 20 ओवरो में 126 रनो का स्कोर तैयार किया। जवाब में बनारस न यह लक्ष्य 19.5 ओवरो में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी रोशनलाल व परमानन्द मिश्रा को समर्पित समय पर सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर विक्रम सिंह, दीपक तिवारी गल्ली, भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डब्लू मिश्र, राजेन्द्र श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अविनाश शर्मा, हैदर अली, डा. शफीक, शिवाजीत सिंह, विभूति पांडेय, राजकुमार सहित आदि गणमान्य उपस्थित उक्त में आये हुए सभी आगन्तुको के प्रति कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला ने आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.