नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप
जाना बाजार – अयोध्या। मंगलवार की सुबह पल्टूवीर पुल के नीचे बिसुही नदी में नवजात शिशु का शव उतराता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग इकट्ठा होने लगे। शव मिलने की सूचना रामपुरअहिरौली के ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव ने हैदरगंज थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे दरोगा ने घटना के संबंध में बीकापुर तहसील के मजिस्ट्रेट को दिया। हैदरगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आने के बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे थाना हैदरगंज क्षेत्र के जाना बाजार से बीकापुर मार्ग पर स्थित रामपुर अहिरौली ग्राम पंचायत अंतर्गत पल्टूवीर पुल के नीचे विसुही नदी के पानी में उतराता एक नवजात शिशु का शव ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव ने देखा। घटना की सूचना पर बेनी गद्दोपुर के ग्राम प्रधान सुरेश सिंह कक्कू , कोराघवपुर के प्रधान विनोद कुमार सिंह फौजी, ग्रामसभा जाना के प्रधान सुरेंद्र वर्मा, तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा सैकड़ों ग्राम वासियों के साथ राहगीरों का जमावड़ा होने लगा। जानकारी मिलते ही हैदरगंज थाना प्रभारी अश्वनी मिश्रा के निर्देश पर थाने के एस एस आई दिवाकर शर्मा ,एसआई टी के आजाद, एस आई अमर बहादुर पटेल ,कांस्टेबल केके यादव ,दीपक कुमार के साथ महिला आरक्षियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और तैराका बुलाकर नदी में उतराते शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। मजिस्ट्रेट के रूप में पहुंचे बीकापुर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने पंचनामा भरवाया। उसके बाद शव को हैदरगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।