Logo
ब्रेकिंग

मोहम्मद साहब ने हमेशा अमन और भाईचारे का संदेश दिया: तेज नारायण पांडेय

अयोध्या। जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय व महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौक में हुआ ,पूर्व मंत्री ने टाटशाह के इमाम शमशुल कमर को माला पहनाकर स्वागत किया ,पूर्व मंत्री ने कहा की मोहम्मद साहब ने हमेशा अमन और भाईचारे का संदेश दिया है ,आज उन्ही के बताए रास्ते पर चलकर आपसी भाईचारा कायम रखना ही हम सबका मकसद है।महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मोहम्मद साहब ने कहा था कि लोगों की जान-माल और इज़्ज़त का ख़याल रखना, ना तुम लोगो पर ज़ुल्म करो, ना क़यामत में तुम्हारे साथ ज़ुल्म किया जायगा ,आज उन्ही के बताए रास्ते पर चलने की ज़रूरत है, जगह जगह लोगो ने पंडाल लगाकर चाय व नाश्ते का इंतज़ाम किया ,चौक में शादाब खान ,शमशुल ने,रिकाबगंज में मंसूर इलाही ,कसाबबड़ा में फरीद क़ुरैशी व शादमान खान, माजिद खान ने व फतेहगंज में पार्षद नौशाद  राईन,वसीम,जवानी ने स्वागत व नाश्ते के इंतज़ाम किया ,जगह जगह अंजुमन की कमेटी के लोगो ने फूल मालाओं से पूर्व मंत्री का स्वागत किया ।।जुलूसे मोहम्मदी का चौक में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के नेतृत्व में  स्वागत किया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया  इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ,ज़ाकिर हुसैन पाशा, शादाब खान, मंसूर इलाही,मो हलीम पप्पू,वसी हैदर गुड्डू,मो सौहेल,नौशाद राईन मौजूद रहे। वही गोसाईगंज संवाददाता के अनुसार  स्थानीय नगर के मदीना मस्जिद मंगलवार दोपहर से नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के जय घोस से ईद-उल-मिलादुन्नबी (बारावफात) का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के हाजी अब्दुल बकराती मुनव्वर अली कादरी इकबाल हुसैन साथ में समाजसेवी हनुमान सोनी ने जुलूस निकालकर भाईचारे का पैगाम दिया। हाजी अब्दुल हक बकराती ने बताया कि हजरत मुहम्मद साहब की पैदाइश इस दिन हुई और उनका जीवन में आने का उद्देश्य मोहब्बत था। वो हर व्यक्ति तक मोहब्बत का पैगाम पहुंचाना चाहते थे। मोहम्मद साहब ने पैगाम दिया है कि मोहब्बत से जीना ही जिंदगी है। दूसरों के बुरे समय में मददगार बनने वाला अल्लाह का नेक बंदा होता है। वो अल्ला के करीब होता है। जो दूसरों की मदद करता है अल्लाह उस पर रहमत बरसाते हैं। गोसाईगंज मदीना मस्जिद से बारावफात सुरु होकर रामगंज पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग होते हुए तेलियागढ़ चौराहा जीटी रोड भीटी तिरहा होते हुए राम आसरे गली के पास कटरा मस्जिद पहुंचकर संपन्न हुई। जुलूस के दौरान दर्जनों जगह लोगों ने खुरमा बिस्कुट आलू दम का जल पान कराया गया। जुलुस के मौके पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा एस एस आई संतोष टाउन इंचार्ज संजय कुमार महिला इंस्पेक्टर बीना पांडे कांस्टेबल मनोज यादव विनोद कुमार मनीष राय के साथ मयहमराह फाॅर्स के साथ जुलुस को सकुसल सम्पन कराया। वहीं मया बाजार जामा मस्जिद के पेश इमाम हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम कादरी साहब की सरपरस्ती में  जुलूस -ए- मोहम्मदी का जुलूस मदरसा अरबिया शम – उल- उलूम कनकपुर मया बाजार से बड़ी ही शानों – शौकत  के साथ  गुलिस्ता साल की तरह इस साल भी कोविड – 19 कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुये निकाला गया ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.