ब्रेकिंग
अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-22.09.2023
फाफामऊ बाजार गोल चौराहे पर गड्ढों की भरमार
एनबीएफजीआर लखनऊ और सीएमपी कॉलेज, प्रयागराज के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एमओयू
दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की मार्दव धर्म की पूजा
खड़ी कार में हाइड्रा क्रेन चालक ने मारी टक्कर, महिला लेखपाल घायल
दिव्यांग चिन्हीकरण में 72 का बनाया गया प्रमाण पत्र
अजगरा मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
यमुना एक्सप्रेसवे 22 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा
ग्राम सभा बरिस्ता मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने किया इन्टर लॉकिंग का उद्घाटन
जाना बाजार – अयोध्या। मंगलवार की सुबह पल्टूवीर पुल के नीचे बिसुही नदी में नवजात शिशु का शव उतराता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग इकट्ठा होने लगे। शव मिलने की सूचना रामपुरअहिरौली के ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव ने हैदरगंज थाने की पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे दरोगा ने घटना के संबंध में बीकापुर तहसील के मजिस्ट्रेट को दिया। हैदरगंज पुलिस ने मजिस्ट्रेट के आने के बाद शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे थाना हैदरगंज क्षेत्र के जाना बाजार से बीकापुर मार्ग पर स्थित रामपुर अहिरौली ग्राम पंचायत अंतर्गत पल्टूवीर पुल के नीचे विसुही नदी के पानी में उतराता एक नवजात शिशु का शव ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव ने देखा। घटना की सूचना पर बेनी गद्दोपुर के ग्राम प्रधान सुरेश सिंह कक्कू , कोराघवपुर के प्रधान विनोद कुमार सिंह फौजी, ग्रामसभा जाना के प्रधान सुरेंद्र वर्मा, तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के अलावा सैकड़ों ग्राम वासियों के साथ राहगीरों का जमावड़ा होने लगा। जानकारी मिलते ही हैदरगंज थाना प्रभारी अश्वनी मिश्रा के निर्देश पर थाने के एस एस आई दिवाकर शर्मा ,एसआई टी के आजाद, एस आई अमर बहादुर पटेल ,कांस्टेबल केके यादव ,दीपक कुमार के साथ महिला आरक्षियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और तैराका बुलाकर नदी में उतराते शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। मजिस्ट्रेट के रूप में पहुंचे बीकापुर तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा ने पंचनामा भरवाया। उसके बाद शव को हैदरगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।