Logo

कलेक्टर ने किया सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ


बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर 2020/भारत सरकार के केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार बलौदाबाजार जिला सहित संपूर्ण प्रदेश और देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह सप्ताह आज 27 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जो कि 2 नवम्बर तक चलेगा। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सप्ताह के प्रथम दिन आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण में अपना योगदान देने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि भ्रष्टाचार देश की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक प्रगति में बड़ी बाधा है। इसका उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों एवं निजी क्षेत्रों को मिलकर एक साथ काम करने की आवश्यकता है। अधिकारी-कर्मचारियों ने आज शपथ ली है कि वे सभी नीति परक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे तथा ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहित करेंगे। वे न तो रिश्वत लेंगे और न ही किसी को रिश्वत देंगे। पारदर्शिता, जिम्मेदारी तथा निष्पक्षता पर आधारित सुशासन की प्रतिज्ञा भी उन्होंने इस मौके पर ली है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग दुबे, सुश्री लवीना पाण्डेय, श्रीमती इंदिरा देवहारी, डिप्टी कलेक्टर श्री टी.आर. माहेश्वरी एवं श्री मिथलेश डोण्डे सहित संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के अधिकारी-कर्मचारियों ने शामिल होकर सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.