ग्रामीणो ने आरोपी के घर से चोरी का सामान किया बरामद
जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मिश्रपुर तरौल में आज ग्रामीणो ने आरोपी के घर से चोरी का तमाम सामान बरामद किया। साथ ही पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए घटना की तहरीर दी है। मिश्रपुर तरौल गांव निवासी ग्रामीणों ने बताया कि गांव का एक युवक रोज रात में कुल्हाड़ी लेकर निकलता है। साथ ही दुकानो के सामने रखा फर्नीचर कुर्सी आदि चुराकर उठा ले जाता है। अभी 3-4 दिन पूर्व गांव के नियाजुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन की गुलसइया पुर स्थित किराना की दुकान के सामने रखा फर्नीचर चोरी हो गया था। ग्रामीणों ने आज शंका के आधार पर गांव निवासी एक युवक के घर में छापेमारी की। उसके यहां चोरी का तमाम फर्नीचर व अन्य सामान बरामद हुआ। साथ ही नियाजुद्दीन की दुकान के सामने से चोरी हुआ फर्नीचर भी बरामद हुआ। ग्रामीणों ने फौरन इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।