Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए महिला को घायल करने के मामले में लालगंज कोतवाली पुलिस ने चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच कर रही है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हर नहर निवासी नत्थूलाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 24 मई को शाम करीब साढ़े छह बजे उसकी पत्नी देवरहिन 48 पैदल घर आ रही थी। उसी समय इलाके के गांव पुरवारा निवासी अनिल गौतम ने तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए टक्कर मार दिया। इससे उसकी पत्नी के सिर में गंभीर चोट आ गई। उसे एसआरएन हास्पिटल प्रयागराज ले जाकर इलाज कराया गया। पुलिस ने तहरीर के अधार पर लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने के मामले में आरोपी चालक अनिल गौतम के खिलाफ रिपेर्ट दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.