Logo

सबके लिए आफत बने है आवारा पशु

पैदल चलने वालो से लेकर वाहन चालक तक परेशान
खेतो में चैपट कर रहे फसल, किसान भी परेशान
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। शहर में आवारा पशुओ की धमाचैकड़ी इस कदर बढ़ गई है कि सबके लिए आफत बन गए है। इनसे पैदल चलने वालो से लेकर वाहन चालक तक परेशान है। खेतो में फसल भी चैपट कर दे रहे है। इससे किसान भी काफी परेशान है।
बताते चले कि शहर का मुख्य बाजार हो या फिर सब्जी मण्डी अथवा रोडवेज बसड्डा और रेलवे स्टेशन रोड सभी जगह आवारा पशु टहलते हुए मिल जायेंगे। शहर में देखा जाय तो एक हजार के करीब आवारा पशु होंगे। जो सड़को पर जाम लगने का कारण भी बन रहे है। शहर में पूरे दिन सड़को व मोहल्लो में आवारा पशु टहलते रहते है। इनसे राहगीर भी परेशान रहते है। कभी कभी तो छोटे बच्चे आवारा पशुओ के भय से काफी देर तक किसी के सहयोग का इंतजार करते देखे जाते है। वजह छोटे बच्चो को देखते ही आवारा पशु उन्हे दौड़ा लेेेते है। आवारा पशु हर रोज किसी न किसी को घायल करते रहते है। शहर से लगे गांवो में किसानो की सब्जी की फसल नहीं बच पा रही है। किसानो का कहना है कि आवारा पशु कभी कभी सब्जी की पूरी फसल नष्ट कर देते है। इससे उन्हे दुबारा बोनी पड़ती है। ऐसा नहीं है कि शहर में घूमने वाले यह आवारा पशु सिर्फ सड़को पर ही लोगो को परेशान करते है बल्कि लगभग सभी मोहल्लो में घूमते रहते है। मोहल्लो में घरो के दरवाजे पर यह आवारा पशु पहुंचकर दरवाजे पर सींग से कुछ इस तरह खटखटाते है मानो कोई व्यक्ति है। कई बार तो घर के लोग दरवाजे पर किसी के आने की बात समझकर दरवाजा खोल देते है। रात होते ही शहर में घूमने वाले यह आवारा पशु शहर की किसी सड़क के बीचोबीच अपना आसन जमा लेते है। वाहन स्वामियो द्वारा हार्न पर हार्न बजाने पर भी उन पर कोई असर नहीं होता। वह मजबूरन अपना वाहन या तो पटरी से निकाल लेते है अथवा दूसरे मार्ग से जाते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.