दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
बीकापुर – अयोध्या । कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार चौकी अंतर्गत दो दिन पूर्व किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले को कोतवाली के एसएसआई वीर सिंह ने खजुराहट चौराहे से मुखबिर की सूचना पर धर दबोचने और जेल भेजने में सफल रहे कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के अनुपालन में अपराध और अपराधियों के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुकदमा अपराध संख्या 289 /21 धारा 376 एवं तीन / चार पाक्सो एक्ट में दो दिनों से फरार चल रहे अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत इन्द्र बहादुर सिंह निवासी साल्हीपुर को सुबह लगभग 9:00 बजे खजुरहट चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजने में स्थानीय पुलिस सफल रही है।