Logo

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दो वांछित बदमाश , एक घायल

अयोध्या । थाना कैंट के अंतर्गत मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को पकड़ लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त वाहन, चोरी के सामान , अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।  एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि असलहे के बल पर वाहन लूट की एक वारदात को रविवार की रात अंजाम दिया गया था। इस मामले में केस पंजीकृत कर आरोपियों की खोजबीन के निर्देश दिए गए थे। रविवार की रात लगभग एक बजे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि थाना कैंट क्षेत्र में स्थित एक धर्म स्थल के पास जब बाइक सवार बदमाशों को रोका गया तो वह भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम पर उन्होंने फायर कर दिया। ऐसे में बदमाशों से मुठभेड़ हुई। जिसमें गुफरान घयाल हो गया। हालांकि गुफरान उर्फ टिल्ली और उसके साथी कैश उर्फ नूर आलम उर्फ कलेजी को पकड़ने में कामयाबी मिली है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया वाहन और असलहे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुफरान के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में नगर कोतवाली और कैंट थाना की पुलिस टीम शामिल रही। जिसमें कैंट थाना के प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शिवानंद यादव, विवेक कुमार राय, हेड कांस्टेबल जितेंद्र बहादुर सरोज,उत्सव सिंह, मोहित तेवतिया, अशोक कुमार राय, ओम प्रकाश सिंह और विश्व दीपक तिवारी शामिल रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.