रास्ते के विवाद में चटकी लाठी, आठ जख्मी
बाबा बेलखरनाथ धाम (नि.सं.)। कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गांग पाटी मंे रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर लाठी डण्डे चले। इससे दोनो पक्षो के आठ लोग जख्मी हो गए। उन्हे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र से एसआरएन प्रयागराज ले जाया गया है। गांगपाटी गांव निवासी सूरज लाल एवं नागेन्द्र के बीच रास्ते का विवाद काफी पुराना है। रविवार को शाम रास्ते से ईट हटाते समय दोनो पक्षो में विवाद होने लगा। उसी समय विवाद बढ़ने पर दोनो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। इससे एक पक्ष से सुकुमारी 19 एवं नागेन्द्र 20 तथा दूसरे पक्ष से बसंती 45, सूरज मल 55, सीता देवी 40, फूलचन्द्र 47 इन्दुमती 30 एवं नेहा 16 को गंभीर चोट आ गई। घटना की सूचना पाकर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घायलो को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से स्थानीय सीएचसी भेजा। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरो ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। घटना की जांच चैकी दिलीपपुर की पुलिस कर रही है।