किसान यूनियन टिकैत संगठन ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक परिसर मया मे लगाई पंचायत सौंपा ज्ञापन
मया बाजार- अयोध्या । विकास खंड कार्यालय पर किसान यूनियन टिकैत संगठन के लोगों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत की गई है मुख्य मांगे नहर में पानी के प्रवाह कराया जाए किसान परेशान हैं धान की रोपाई नहीं हो पा रही है खबर लिखे जाने तक धरना जारी। एस.एस.ओ. विद्युत विभाग बाकरगंज सबस्टेशन के पंचायत में आकर, 1 सप्ताह में समस्या का निस्तारण करने की बात कही । खंड विकास अधिकारी गौरीश श्रीवास्तव के प्रतिनिधि एडीओ पंचायत संतोष कुमार तिवारी ने पंचायत में पहुंचकर किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए आश्वासन दिया थाना महाराजगंज थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राय के प्रतिनिधि ने पूरा बाजार, दलपतपुर से संबंधित समस्या को निस्तारण करने का आश्वासन दिया।ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष जगतपाल सिंह , जिला सचिव मो,अली, शोभाराम यादव, जगदीश यादव,रामगोपाल,कृष्णा वर्मा, हनुमान यादव ,अच्छेलाल, बद्री प्रसाद,गोल्ड, सना बानो, आसिया बेगम, रामजोर ,काली देवी ,रमेश पांडे, रामविलास गुप्ता, सियाराजी आदि लोग उपस्थित रहे।